जिले की त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक
झुंझुनु, जिले की त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर लक्षमण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में किया गया। जिला कलक्टर न राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण सुविधा में झुंझुनू जिला इन्दिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना में राज्य स्तर पर प्रथम आने पर समस्त बैंकों को बधाई दी। जिला कलक्टर ने सभी बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वगोर्ं जिसमे किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विशेष रूप से इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर जोर दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने जिले के बैंकिंग व्यवसाय की प्रगति पर बताया की वर्ष 2021-22 में वार्षिक साख योजना में 6140 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध दिसंबर तिमाही में 4048.18 करोड़ के ऋण वितरण की प्राप्ति हुई। विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से 578 करोड़ रूपये के ऋण दिए गए। जिसमे सभी बैंकों एवं विभागों का पूर्ण सहयोग मिला। सभी बैंकों के जिला समन्वयकों का आभार प्रकट किया, साथ में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्ष्यों को भी प्राप्ति के लिए अनुरोध किया। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक रतन सिंह यादव ने सभी बैंकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक ऋण दिए जाने की बात कही।