बाराती व भातियों के बीच जमकर चले लात-घुसे व पत्थर
अभद्र व्यवहार को लेकर शादी में आए दो पक्षों में मारपीट, मारपीट की घटना में एक व्यक्ति व एक महिला हुई चोटिल
घटना के करीब पौने घंटे बाद पहुंची मौके पर पुलिस, पावर हाउस रोड पर बाजोरिया स्कूल के पास की है घटना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पावर हाउस रोड पर गुरुवार की शाम बाजोरिया स्कूल के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में लात-घुसों के साथ पत्थरबाजी भी हुई। वहीं कुछ युवा हाथों में बेल्ट व लोहे के सरिये भी लहराते नजर आए। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई तथा व्यापारियों ने कुछ देर के लिए अपनी दुकानों के शटर भी नीचे गिरा दिए। मामला निपट जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 9 निवासी एक व्यक्ति की दो पुत्रियों की शादी गुरुवार को थी। श्रीडूंगरगढ़ एवं चूरू से दो अलग-अलग बारातें आई हुई थी, वहीं मायरा भरने के लिए ननिहाल पक्ष के लोग नवलगढ़ से बस में सवार होकर आए थे। शादी समारोह संपन्न होने के पश्चात बाराती एवं ननिहाल पक्ष के लोग अपनी-अपनी बसों में सवार होकर गुरुवार की शाम जा रहे थे। इसी दौरान चूरू से बारात में आया एक युवक शराब के नशे में ननिहाल पक्ष की बस में जा बैठा तथा बस में सवार लोगों के साथ अभद्रता की। जब लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो वह नहीं माना। बोलचाल बढ़ने पर युवक ने चूरू से आए साथियों को उक्त बस में बुला लिया। देखते ही देखते बवाल मच गया तथा दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान जमकर लात घुसे चले तथा कुछ देर के लिए दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी भी हुई। इस दौरान कुछ युवक हाथों में सरिये व बेल्ट भी लेकर आए। श्रीडूंगरगढ़ से आए बारातियों ने बीच-बचाव किया। घटना के समय सैंकड़ों लोगों की भीड़ लग गई तथा आवागमन बाधित हो गया। पत्थरबाजी के दौरान दहशत का माहौल बन गया तथा आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा लिए और पुलिस को सूचना दी। घटना के करीब पौने घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। घटना में एक महिला व एक व्यक्ति चोटिल भी हुआ है। इस संबंध में पुलिस में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।