अंबेडकर भवन में
झुंझुनू, शहर के अंबेडकर भवन में आगामी रीट परीक्षा की तैयारी हेतु हॉस्टल सुविधा के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं। सोमवार से रह सकेंगी लड़कियां हॉस्टल में। अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महावीर सानेल ने बताया की अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिए यह व्यवस्था रहेगी। लड़कियों से केवल बिजली पानी और साफ सफाई का नाममात्र का शुल्क लिया जाएगा। संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी समाजसेवी पवन कुमार आलड़िया और अजय काला के द्वारा की जाएगी। पवन आलड़िया ने कहा कि गांव में रहने वाली जरूरतमंद लड़कियों के लिए यह सुविधा दी गई है, ताकि वे भी रीट परीक्षा में कामयाब होकर अपना शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकें। फिलहाल सिर्फ रीट की तैयारी करने वाली लड़कियों के लिए ही यह सुविधा रहेगी। अजय काला ने कहा की हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था भी अंबेडकर भवन में ही की जाएगी उनका उद्देश्य है , कि गांव की वंचित प्रतिभाएं अपना भविष्य सुनहरा कर सकें क्योंकि गांव की प्रतिभाओं के लिए शहर में सबसे बड़ी समस्या सुरक्षित आवास की होती है जो उनको प्रदान की जाएगी। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को संचालकों के द्वारा बनाए गए नियमों का कठोरता से पालन करना होगा।