ताजा खबरसीकर

शहर के ई-मित्रा कियोस्कों का किया औचक निरीक्षण


निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने पर 3 ई-मित्रा कियांेस्क धारकों पर एक हजार रूपये की शास्ति आरोपित व 7 दिवस के लिए ई-मित्रा बंद

सीकर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, सीकर के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चैहान के निर्देशानुसार उपनिदेशक मुनिश कुमार माटोलिया के नेतृत्व में सात सदस्य टीम नें सीकर शहर ई-मित्रा कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रोग्रामर अजय शर्मा, सूचना सहायक महेन्द्र कुमावत, विष्णु शर्मा, प्रहलाद कुमावत, मनीष अग्रवाल एवं लोकेश मिश्रा उपस्थित रहें।
उपनिदेशक मुनिश कुमार माटोलिया ने बताया की सीकर शहर के एस.के. काॅलेज के सामने वाली गली में स्थित 9 कियोस्क धारकांे का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 5 कियोस्क धारकों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने के कारण मौके पर ही राजधारा एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए शास्ति आरोपित की गई। उन्होंने बताया कि 3 ई-मित्रा कियांेस्क धारक दिनेश कुमार, देवेन्द्र कुमार एवं रविन्द्र सैनी के द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेते हुए पाये जाने पर नियमानुसार 1000 रूपये शास्ति आरोपित कर ई मित्रा कियोस्कों को 7 दिवस के लिए बंद करने की कार्यवाही की गई है।
उपनिदेशक मुनिश कुमार माटोलिया ने बतायाकि सभी ई-मित्रा कियोस्क धारकों को ई-मित्रा केन्द्र पर काॅ-ब्रांडेड बैनर, रेट-लिस्ट चस्पा करने तथा उपभोक्ता सेवा पंजिका का संधारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान ई-मित्रा द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा फार्म भरे जा रहे होने के कारण मौके पर अच्छी संख्या में छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे, जिनको मुख्य परीक्षा फार्म भरने 50 रूपये से ज्यादा शुल्क नहीं देने के लिए बताने के साथ ही अन्य ई-मित्रा की सेवाओं के शुल्क भी रेट-लिस्ट में निर्धारित शुल्क के अनुसार ही धारकों को ई-मित्रा की सेवा शुल्क का भुगतान करने के लिए जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button