स्टेट हाईवे जाम कर प्रर्दशन करने पर दर्ज हुआ मुकदमा
रतनगढ,[ सुभाष प्रजापत ] विधायक अभिनेष महर्षि सहित 16 जनों के खिलाफ बुधवार को रतनगढ पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। रतनगढ सीआई संजय पूनियां ने बताया कि 18 अप्रेल को गांव लूंछ में स्टेट हाइवे रतनगढ—सालासर पर करीब 9 बजे जाम लगा दिया गया था। रतनगढ विधायक अभिनेष महर्षि यहां 10 बजे के करीब पहुंचे थे। विधायक महर्षि ने लोगों को उकसाकर सडक मार्ग को जाम कर दिया जिनमें महिलायें भी शामिल थी। पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजे से दोपहर सवा एक बजे तक स्टेट हाईवे को जाम रखा गया। दरअसल गांव लूंछ में सडक हादसे के शिकार 6 साल के बालक की मौत हो गयी थी। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने विधायक अभिनेष महर्षि की अग्रुवाई में रोड ब्रेकर बनवाने, मृतक आश्रित को नौकरी देने तथा मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाइवे पर प्रर्दशन करते हुए जाम लगा दिया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश व आश्वासन के बाद जाम हटाया गया था। रतनगढ पुलिस ने मामले को लेकर विधायक अभिनेष महर्षि सहित 16 नामजद लोगों के खिलाफ आईपीसी की 143, 149, 283 में मामला किया है।