सरकारी रिकॉर्ड किया नष्ट जातिसूचक दी गालियां नामजद एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
सीकर(विजेंद्र सिंह दायमा) खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत खौरा ग्राम के पटवारी व सरपंच के साथ मारपीट कर सरकारी रिकॉर्ड फाड़ने व जातिसूचक गालियां देने को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ। पटवारी रविन्द्र कुलदीप पटवार हल्का कैलाश (खौरा) व सरपंच खोरा भगवान सहाय ढाका तहसलीदार के आदेश से ग्राम खोरा में मंगेज सिंह पुत्र दीपसिंह बिदावत द्वारा खेत का सीमा ज्ञान करवाया गया। सीमा ज्ञान की पालना के बारे फर्द रिपोर्ट तैयार करके सरपंच खोरा के ही वृद्धजन व्यक्ति दयालराम फल्डोलिया गाड़ी में बैठकर घर जाने लगे तो मौका स्थल से थोड़ी दूर बीच रास्ते में तख्ता लगाकर गाड़ी रोककर गांव के ही समन्दर सिंह पुत्र मगन सिंह व उनके पुत्र विक्रम सिंह, विरेन्द्र सिंह एवं दीपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह, धर्मपाल सिंह पुत्र मंगेज सिंह, गोविन्द सिंह जो समन्दर के साले का बेटा है एवं सम्पत कवर धर्मपत्नी समन्दर सिंह, जैतल कंवर धर्मपत्नी धर्मपाल सिंह एवं लक्ष्मी कवर धर्मत्नी रतन के साथ 4-5 अन्य लोगों ने हम तीनो को गाड़ी के नीचे खींच लिया तथा पटवारी को जाति सूचक गाली निकालते हुए तीनो के साथ लात घूसो से बेहरमी से मारपीट करने लगे। हमने जान बचाकर पास के घरो में घुसकर जान बचाई। साथ ही मेरा सरकारी रिकार्ड छीन लिया एवं फाड़ दिया उक्त अभियुक्तों ने राज कार्य में बाधा उत्पन्न की एवं मारपीट एवं गाली गलोच की। पुलिस ने मामला जुर्म धारा 147, 148, 149, 332, 353, 382 आईपीसी व 3 (1) (आर) 3 (1) (एस). 3(2) (वी) एससी एसटी एक्ट तहत पाया जाने पर मामले की जांच सुरेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत रींगस के पास भिजवाई गई है।