चिकित्साचुरूताजा खबर

675 टीमो ने 49 हजार घरों की जांच की, एंटी डेंगू अभियान

आमजन को किया जायेगा जागरूक

चूरू, डेंगू रोधी अभियान के तहत जिले में ब्लॉक स्तर एवं पीएचसी स्तर पर टीमो का गठन कर एन्टीलार्वल, सार्स रिडक्शन एवं एन्टी एडल्ट गतिविधिया सम्पादित करवाई जा रही। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान 675 टीमो द्वारा जिले में दो दिवस में 43 हजार 859 घरों को चैक किये गया। जिसमें 426 लार्वा पाये गये, 22 हजार 431 जांचे गये इसी तरह टेमीफोस 370 एमएलओ 204 स्थानों पर डलवाया गया।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवकरण गुरावा ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में 8 से 15 मई तक एंटी डेंगू अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मे आशा व एएनएम की टीमें बनाकर घर घर सर्वे किया जा रहा है। जिसमें कूलर, टंकी, परिंडे,गमले की ट्रे आदि को चौक कर लार्वा नष्ट की कार्रवाई की जा रही है। बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका बना कर व लार्वा का प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई 2022 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button