फ्री मेडिसिन स्किम के बेहतरीन क्रियान्वयन पर
चिकित्सा मंत्री मीणा ने सीएमएचओ डॉ गुर्जर और डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह को जयपुर में किया सम्मानित
झुंझुनूं, जिले में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के सफल क्रियान्वयन करने पर जिले को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री द्वारा हैल्थ आईकॉन और राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार रात्रि को जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में यह सम्मान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर और प्रभारी जिला ओषधि भंडार डॉ जितेंद्र सिंह ने प्राप्त किया। जिले को “हैल्थ आईकॉन अवार्ड ऑफ राजस्थान” मिलने पर चिकित्सा विभाग में खुशियां मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम जिला औषधि भंडार रोड न दो पर आयोजित किया गया जिसमें डीडीडब्ल्यू में कार्य करने वाले कर्मियों को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर व डीपीसी डॉ जितेंद सिंह ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ नरोत्तम जांगिड़ शामिल थे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के हाथों मिला सम्मान विभाग के निःशुल्क दवा योजना से जुड़े हर कार्मिक की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि योजना के नोडल अधिकारी और डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह के स्पोर्टिव सुपरविजन से जिला लगातार योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ शीर्ष पायदान पर बना हुआ है जिसकी बदौलत आज जिले को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि दवाओं की उपलब्धता, रखरखाव, वितरण के कुशल प्रबंधन के लिए हर कार्मिक प्रतिबद्ध है।