कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता मीनल पूनिया एवं विकास दुलरिया की टीम उतरी सड़को पर
झुंझुनू, प्लास्टिक मुक्त सप्ताह के चौथे दिन आज क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल झुंझुनू द्वारा जान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कड़ी में क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू से सुबह 10 बजे से 1230 बजे तक एवं सांय 05 बजे से 730 बजे तक ई..रिक्शा के माध्यम से मंडल के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता मीनल पूनिया एवं विकास दुलरिया एवं उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाके जैसे मंडावा मोड़ 01 नंबर रोड 02 नंबर रोड 03 नंबर रोड गाँधी चौक जैसी जगहों पर जा जा कर आम जनता से प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित एवं पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न किये एवं उपस्थित लोगो को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
इस अभियान में सही जवाब देने वाले आम जनता को मंडल द्वारा जूट के थैले कपडे के थैले टी शर्ट एवं शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट्स के डिस्काउंट कूपन वितरित किये गए। इस अभियान में आम जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं काफी उत्साह दिखाया। प्लास्टिक मुक्त सप्ताह के पांचवे दिन जिला कलेक्टर झुंझुनू द्वारा जिला परिषद् सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को अपने अपने कार्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किये जाएंगे।