उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया
चूरू, वन विभाग एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से जिला मुख्यालय विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून रविवार को रन फाॅर एनवाॅयरनमेंट का आयोजन किया जाएगा। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि रन फाॅर एनवाॅयरनमेंट सवेरे 6.30 बजे इंद्रमणि पार्क से रवाना होगी, जो नेचर पार्क पर आकर संपन्न होगी। इसके बाद नेचर पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ओनली वन अर्थ पर वृक्षारोपण, संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 5 जून को नेचर पार्क में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आमजन को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के बाद नेचर पार्क में संचालित इको डवलपमेंट कमेटी एवं वन विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।