झुंझुनूताजा खबर

कल जिले के प्रत्येक उपखंड में होगी जनसुनवाई, मौके पर ही हो सकेंगे समाधान

समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचेंगे ग्रामीण

झुंझुनूं, राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं का उनके निवास स्थान के नजदीक मौके पर ही समाधान के लिए माह के प्रत्येक दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तर पर जन सुनवाई करनी शुरू की है। गुरुवार को यह सुबह 11 बजे से प्रत्येक उपखंड पर राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी रूम में शुरू होगी। इससे पहले प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई हुई थी। गुरुवार को अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन जनसुनवाई हो रही है। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी समस्याएं रखेंगे, जिसका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग में जन भावना के अनुरूप पारदश एवं संवदेनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की जाएगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई तथा माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई करने के र्निदेश प्राप्त हुए हैं। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा विकास अधिकारी समेत समस्त विभागों के राजकीय अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button