झुंझुनू जिले में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल नेमीचंद
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास के करणीपुरा तन की मीणों की ढ़ाणी निवासी एक पुलिसकर्मी की देह सोमवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पंचतत्व में विलीन की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार झुंझुनू जिले में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल नेमीचंद पुत्र गोपाल लाल मीणा पिछले कई दिनों से बीमार था जिसका निधन हो गया। कांस्टेबल की पार्थिव देह को उसके पैतृक गांव लाया गया जहां से तिरंगे में लिपटे शव को कुली के शमशान घाट पर लाया गया व पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दाह संस्कार करवाया गया। इस अवसर पर दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा, खाचरियावास पुलिस चौकी इंचार्ज बनवारीलाल बुरड़क व झुंझुनूं पुलिस यूनिट के जवान, सरपंच पन्नालाल कुमावत, सीताराम मीणा सहित अनेकजन उपस्थित रहे। कांस्टेबल के घर पर बूढ़े माता-पिता व पत्नी व करीब ढाई साल की एक बेटी हैं। पार्थिव देह को कांस्टेबल के भतीजे ने मुखाग्नि दी।