दवा व खाद्य वस्तुओं के चार सैम्पल लिए
सीकर, जिलेवासियों को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं व गुणवत्तापूर्व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को कार्रवाई गई। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में रसद, औषधि नियंत्रक, बाट माप, चिकित्सा विभाग की ओर से सीकर व फतेहपुर क्षेत्र में कार्रवाई कर चार खाद्य वस्तुएं तथा चार दवाइयांे के सैम्पल लिए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि एफएसओ मदन बाजिया ने जगमालपुरा व सीकर शहर में खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान नोर्थ इस्टन कारपोरेशन जगमालपुरा के यहां से काजू, सीकर के राजेंद्र किराणा स्टोर के यहां से धनिया पाउडर, जयपुरिया किराणा एण्ड जनरल स्टोर के यहां से देशी घी तथा चम्बल भुजिया के यहां से बेसन का सैम्पल लिया। उन्होंने चम्बल भुजिया फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया।
औषधि नियंत्रक विभाग के डीसीओ लता भाटी ने फतेहपुर और ताराचंद ने सीकर शहर में कार्रवाई की। उन्होंने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। वहीं चार दवाइयों के सैम्पल लिए। फतेहपुर में डीसीओ लता भाटी ने हार्वे इंडिया फार्मेशियुटिकल के यहां से दो और सीकर शहर में डीसीओ ताराचंद ने पार्थ फोरमुलेशन प्राइवेट लिमिटेड तथा हेटवी लाइनसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के यहां से दवा के सैम्पल लिए। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है।
बाट माव विभाग की ओर से सीकर शहर में कार्रवाई की गई। विभाग के गणेश योगी ने नार्थ इस्र्टन कारपोरेशन, राजेंद्र कुमार, जयपुरिया ट्रेडिंग कम्पनी, भारत स्वीट्स व चम्बल भुजिया के यहां कार्रवाई कर विधिक माप विज्ञान अधिनियनिम 2009 एवं पैकेज कमोडिटी नियम 2011 के तहत कार्रवाई कर 19 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा उन्होंने पैकेजिंग लाइसेंस बनवाने के पाबंद किया।