जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने बताया
झुंझुनूं, जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर निर्देशानुसार पीटीईटी की परीक्षा 03 जुलाई को सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक जिला मुख्यालय 33 एवं बगड़ मुख्यालय के 8 कुल 41 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 17410 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाना है जो जिले में परीक्षा संबंधी पुलिस व्यवस्था को कोर्डिनेट करते हुए परीक्षा समन्वय जिला कलक्टर से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंगे।