मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
सीकर, जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना एक जनवरी 2022 से लागू हो गई है। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत राज्य सरकार के आदेशानुसार स्नातक बेरोजगारों को 4 हजार रूपये एवं महिला, निःशक्त जन बेरोजगारों को 4 हजार 500 रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय सीकर द्वारा एक जनवरी 2021 से इसी दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी चौधरी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 के तहत स्वीकृत माह अप्रेल 2022 तक 6176 स्वीकृत बेरोजगारों को 24759244 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। माह मई 2022 में बेरोजगारी भत्ते का भुगतान निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया की माह मई में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 24 मई 2022 को ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन एयू स्माल स्किल एकेडमी द्वारा किया गया जिसमें बैकिंग सेक्टर में रूचि रखने वाले प्रतिभागियो को आमंत्रित कर प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की गई और 52 प्रतिभागियों ने बैंकिग सेक्टर में विभिन्न क्षेत्रों के लिए अपना ऑनलाइन साक्षात्कार दिया जिसमें से 9 प्रतिभागियों का चयन एयू स्माल स्किल एकेडमी द्वारा किया गया ।