ग्राम पंचायत माखर के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, सार्वजनिक धर्मशाला का पट्टा निरस्त करवाने की मांग को लेकर माखर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सोंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत माखर में 200 साल पुरानी सार्वजिनक धर्मशाला है समय समय पर समस्त ग्रामवासियों व विभिन्न भामाशाहो द्वारा थोडा थोड़ा इस धर्मशाला का काम करवाया गया | पिछले कुछ सालो में कुछ दबंगों द्वारा अवैध दस्तावेज प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत से पट्टा जारी करवाया गया । उक्त पट्टे की जाँच कर पट्टे को निरस्त करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन में बताया गया कि उन दबंगो द्वारा इस सार्वजनिक धर्मशाला को अन्य पार्टी को बेचा जा रहा है जिससे गाँव में आक्रोश पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने पट्टे को निरस्त कर उन दबंगों को पाबन्द करने की मांग जिला प्रशासन से की है। ज्ञापन की प्रति S.P. झुंझुनू, SDM झुंझुनू, ग्राम विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं बगड़ थाने को प्रेषित की गई है। ज्ञापन पर माखर सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे।