अभियान में सम्पूर्ण पालिका स्टाफ नदारद
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका शहरी क्षेत्र में वार्ड वाइज शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन शहरों के संग अभियान पालिका क्षेत्र में मजाक बनता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण स्टाफ नदारद पाया गया। कस्बे में वार्ड एक में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावड़ी स्कूल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर में 3:30 बजे बाद अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। वार्डवासी रतनलाल सैनी व हरलाल सैनी का कहना है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। अभियान में पट्टा पत्रावली की जानकारी लेने आया था तो यहां स्कूल में आकर देखा तो अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं मिले। साथ ही वार्ड के कई अन्य लोग भी शिविर में आए। लेकिन कर्मचारी नहीं मिलने के कारण वार्ड वासियों को बैरंग ही लौटना पड़ा। इसकी सूचना जब नगरपालिका ईओ हेमंत सैनी को मिली, तो पालिका ईओ 4:15 बजे शिविर स्थल पर पहुंचे। ईओ को कोई भी कार्मिक शिविर स्थल पर नहीं मिला। जबकि सरकार शिविर में आने वाले कर्मचारियों पर लाखों रुपए खर्च कर रही हैं। वो इसलिए की वार्ड वासियों को मौके पर ही अपनी समस्याओं का समाधान मिल सके। लेकिन पालिका कर्मचारी सरकार के इन लाखों रुपए का दुरुपयोग कर राजकोष में चुना लगा रहे हैं। जब इसके बारे में पटवारी से जानकारी ली गई तो पटवारी का कहना है कि पटवारियों की हड़ताल चल रही है इसलिए शिविर स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहा हूं। अब देखते है अभियान की ऐसे ही हवा निकलेंगी या फिर आमजन को फायदा भी मिलेगा या नही।