नीमकाथाना शहर में खाद्य लाइसेंस शिविर आयोजित
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार को नीमकाथाना में खाद्य लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण के लिए शिविर लगाया गया।सीएमएचओ डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि शिविर में नीमकाथाना के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 118 नए आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 108 रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं 16 लाइसेंस के आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 76 लोगों को मौके पर ही लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी किए गए। शिविर में शहर के व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन अग्रवाल, गिरधारी पंसारी, राम गोपाल, सतीश अग्रवाल, मोहन पंसारी, शंभू पंसारी सैनी, दाना व अन्य प्रतिष्ठित व्यापारियों ने भाग लिया व सहयोग प्रदान किया। शिविर का आयोजन व्यापार संघ के सहयोग से हुआ। व्यापारियों की मांग पर नीम का थाना शहर में आगामी दिनों में पुनः कैंप का आयोजन किया जाएगा। सभी व्यापारियों को शुद्ध सामग्री बेचने व खाद्य व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनाने के लिए समझाकर इसकी प्रेरित किया। शिविर में एफएसओ रतन गोदारा, मदन बाजिया व उनकी टीम ने लाइसेंस बनाने का काम किया।