12वीं सी.बी.एस.ई. में
झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में अनिरुद्ध कुमार जांगिड़ पुत्र विक्रम जांगिड़ ने 95.60 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाऐं दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुऐ। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रिंसीपल वन्दना जांगिड़ व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हे बधाई दी।