झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – कावड़ियों और पुलिस कर्मी के बीच विवाद : एसपी को सौंपा ज्ञापन

कल रात्रि में कावड लेकर आ रहे यात्रियों से जुड़ा है मामला

डीजे के मामले को लेकर हुए विवाद के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश

झुंझुनू, कल रात्रि में नाचते गाते हुए कावड लेकर आ रहे कावड़ियों और पुलिस कर्मी के बीच डीजे के मामले को लेकर हुए विवाद के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। जिसके चलते बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बजरंग दल के संरक्षक जयराम जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि को शांति पूर्वक डीजे पर नाचते गाते हुए कावड लेकर यात्री आ रहे थे जिनके साथ एक पुलिस कर्मी सुनील कुमार ने अभद्र व्यवहार किया इसको लेकर हम आज जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते हैं कि इस मामले में संज्ञान लेकर अभद्र व्यवहार करने वाली पुलिसकर्मी को नौकरी से हटाया जाए साथ ही भविष्य में कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। ज्ञापन देने वालों में जयराम जांगिड़ संरक्षक बजरंग दल, सौरभ जोशी नगर संयोजक बजरंग दल के साथ बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल देर रात रोडवेज बस स्टैंड के पास कावड़ लेकर आ रहे यात्रियों के साथ पुलिसकर्मी के साथ डीजे को लेकर कुछ विवाद हो गया था इसके बाद लगभग 2 घंटे तक कावड़ियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा की समझाइश पर कावड़ यात्री कावड़ लेकर रवाना हुए। जैसे ही इस मामले की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button