सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परियोजनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान किए जाने के लिए जिला स्तर पर जन समूह एवं समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए 18 अगस्त 2022 (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के अतिरिक्त सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एक से अधिक विभागों के स्तर से समाधान किया जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा एवं राजस्थान एवं राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी।