शिमला[अनिल शर्मा] युवा कार्यकर्ता देवेन्द्र शर्मा ने जिला कलेक्टर झुन्झुनू को पत्र लिखकर ठाठवाडी पंचायत के दलोता ग्राम मे कुम्भाराम योजना के पानी की सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है। शर्मा ने पत्र मे लिखा है कि कुम्भाराम योजना के पानी की सप्लाई खेतडी तहसील के काफी गांवो मे शुरू की जा चुकी है। लेकिन दलोता मे अभी तक भी पानी की सप्लाई शुरू नही की गई है। ग्राम मे पानी का संकट बना हुआ है। उन्होने शिघ्र ही पानी की सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है।