टॉवर के नीचे एकत्रित होकर वार्ड के लोगों ने किया प्रदर्शन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 18 में स्थित भरतियों की ढ़ाणी में लगाए जा रहे निजी मोबाइल कंपनी के टावर को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासियों का आंदोलन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। वार्ड के लोगों ने पहले टॉवर के नीचे और बाद में पास में स्थित राजकीय स्कूल के आगे एकत्रित होकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। अधिकारियों से टॉवर हटाने की मांग को लेकर दिए गए ज्ञापनों पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लोग शुक्रवार को टॉवर के नीचे एकत्रित हो गए तथा नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वार्ड के लोगों ने बताया कि इस मांग को लेकर एसडीएम बिजेंद्रसिंह, नगरपालिका ईओ भगवानसिंह एवं पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन पिछले चार दिनों से अधिकारियों द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने के कारण शनिवार को उक्त स्थान पर स्थित राजकीय बैजनाथ उच्च माध्यमिक स्कूल के तालाबंदी कर विरोध जताया जाएगा। इस दौरान वार्ड के काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।