झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान सरपंच संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विकास अधिकारी पंचायत समिति उदयपुरवाटी के मार्फत

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] पंचायत राज विभाग एवं सरकार के द्वारा सरपंच संघ ने पंचायत राज मंत्री के साथ 21 मार्च 2022 को मांग पत्र पर समझौता किया गया था। लेकिन सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बार-बार निवेदन के बाद मांगों पर सहमति बनी थी। उसका अभी तक आदेश जारी नहीं किए गया। पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा नागौर दौरे के दौरान नरेगा में लगाए गए अनियमितताएं एवं घोटालों के आरोपों के बाद सरपंच संघ ने आहत होकर 5 से 7 अगस्त 2022 तक जयपुर में महापड़ाव किया था, साथ ही पंचायत के समस्त कार्यों का भी बहिष्कार किया था। राज्य सरकार के साथ वार्ता होने के पश्चात मुख्य मांगों पर निर्णय होना बाकी था। इसको लेकर सरपंच संघ ने ध्यानाकर्षण करने के लिए राज्यपाल एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को विकास अधिकारी पंचायत समिति उदयपुरवाटी के मार्फत ज्ञापन भेजा गया है। सरपंच संघ के बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी ने कहा कि मांग पत्र सकारात्मक रूप में आदेश जारी नहीं किया गया तो राजस्थान की संपूर्ण सरपंच संघ द्वारा किए जाने वाले आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। जिसकी रूपरेखा 4 से 5 सितंबर 2022 को समस्त विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा। 16 सितंबर 2022 को प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिला अध्यक्ष और समस्त ब्लॉक अध्यक्ष का शहीद स्मारक जयपुर में संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। इसके पश्चात विधानसभा घेराव एवं पंचायत राज बचाओ आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, भाटीवाड़ सरपंच निर्मला, ग्राम पंचायत टोडी झिमकोरी देवी, रघुनाथपुरा सरपंच संजय, बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button