15 दिनों से जिला अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन है खराब, मजबूरन बाहर से करवानी पड़ रही है रोगियों को सोनोग्राफी
पॉवर सप्लाई पार्ट्स खराब हो जाने के कारण आई है परेशानी, पीएमओ बोले– शीघ्र ही हो जाएगी सोनोग्राफी मशीन दुरूस्त
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जिला अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन पिछले 15 दिनों से काम नहीं कर रही है, जिसके चलते अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने के लिए आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं। मजबूरन उन मरिजों को निजी लैबों पर रुपए देकर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्थापित सोनोग्राफी मशीन को प्रोपर बिजली सप्लाई करने वाले दो पार्ट्स खराब हो गए थे, जिनमें एक पार्ट्स ठेकेदार द्वारा बदल दिया गया था, लेकिन दूसरा पार्ट्स सोनोग्राफी मशीन बनाने वाली कंपनी के यहां से ही उपलब्ध होना था, जो मुंबई से आएगा। पार्ट्स के अभाव में निशुल्क होने वाली सोनोग्राफी को रोगी शुल्क देकर बाहर से करवाने पर मजबूर है। पीएमओ डॉ संतोष आर्य ने बताया कि शीघ्र ही मशीन दुरूस्त हो जाएगी तथा कंपनी को लेटर जारी कर दिया गया है और मशीन का पार्ट्स मुंबई रवाना हो चुका है।