जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने कहा है कि जल जीवन मिशन एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इसका समयबद्ध एवं त्वरित लाभ आमजन को देने के लिए जरूरी है कि अधिकारी समुचित कार्ययोजना बनाकर निष्ठा के साथ कार्य करें। सांसद कस्वां सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल प्रत्येक व्यक्ति के लिए बुनियादी जरूरत है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तायुक्त एवं समुचित पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान अब तक की गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सांसद ने जिला कार्ययोजना को लेकर अतिरिक्त सूचनाओं एवं सुझावों को शामिल करते हुए पुन अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता (प्रोजेक्ट) राममूर्ति, अधीक्षण अभियंता रामदेव पारीक, अधिशाषी अभियंता बनवारीलाल, कैलाश पूनिया, रामकुमार झाझड़िया, रामावतार सैनी, दशराथ राम, महेंद्र कांटीवाल, दुर्गेश अग्निहोत्री, रामूलाल शर्मा एवं अन्य अभियंतागण मौजूद थे।