उदयपुरवाटी शाकंभरी रोड़ पर गौरव पथ बनाने के लिए की गई तोड़फोड़ का मुआवजा लेने के लिए सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के शाकंभरी गेट से न्यू उदयपुरवाटी स्कूल के आगे लगभग ढाई किलो मीटर तक बनाए जाने वाले गौरव पथ के लिए तोड़ी गई दुकानों व मकानों एवं भूमि का मुआवजा लेने के लिए पालिका क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम नगरपालिका ईओ हेमंत सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा शाकंभरी रोड़ पर दोनों तरफ 30-30 फीट के हिसाब से 60 फिट रास्ते का निर्धारण किया गया था। इस परिधी में आने वाले दुकान, मकान, चबूतरे एवं अन्य किसी भी प्रकार के निर्माण को हटाकर खाली करवा लिया गया था। जिसमें 50% खातेदारी भूमि है उसको भी खाली करवाया गया था। जिसका नगरपालिका अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया। पार्षद सैनी ने कहा कि शाकंभरी रोड़ पर बनाई जा रही गौरव पथ की निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी है। जिनकी समस्त तोड़फोड़ व मुआवजे की जिम्मेदारी भी पीडब्ल्यूडी की होती है। इसमें नगर पालिका की किसी भी तरह की भागीदारी नहीं होनी चाहिए। लेकिन पालिका ने पैसों की बंदर बांट करने के लिए तोड़फोड़ को अपने हाथ में ले लिया। साथ ही अपने चहेते पार्षद प्रतिनिधि को लगभग 40,00000 रुपये की राशि का भुगतान भी नगर पालिका अधिकारी द्वारा कर दिया गया। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को तोड़फोड़ या उसकी भूमि की अवज में कोई मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया। इसलिए पालिका प्रशासन से जिला कलेक्टर महोदय द्वारा संबंधित सूचना अवगत करवाई जा रही है कि सभी लोगों को भी पूर्व में दिए गए मुआवजे के अनुसार भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि 60 फुट का गौरव पथ होना चाहिए। यदि 60 फुट परिधि के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति की दुकानें, मकान, छज्जे या अन्य कोई अतिक्रमण में आते हैं तो उन्हें हटाया जाए। उसके बाद ही गौरव पथ का निर्माण शुरू किया जाए। गौरव पथ पर बिजली विभाग द्वारा जो बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। बिजली पोल दोनों तरफ समान दूरी पर लगाए जाए। पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया ने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार से व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए मुआवजा दिया गया है उसी प्रकार से अन्य लोगों को भी मुआवजा दिया जाए। अन्यथा जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इसके साथ ही गौरव पथ रोड़ का जो निर्माण किया जा रहा है उस निर्माण को गायत्री गौशाला की ओर से शुरू किया जाए। जो दोनों तरफ का निर्माण एक साथ शुरू होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद लक्ष्मी सैनी, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, रोहिताश, इंद्राज सैनी, राकेश सैनी, बाबूलाल सैनी, अशोक कुमार सैनी, मंगल चंद सैनी, कमलेश कुमार, पोखर मल, राजकुमार सैनी, तेजपाल सैनी, मदनलाल सैनी, अनिल दास योगी, महेश कुमार, नाथूराम, सुभाष, मदन लाल सैनी, दुर्गाराम सहित लोगों के हस्ताक्षर थे।