जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 19 स्थित 4 हवेलियों में लाखों रूपये की चोरी की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को मौके पर बुला साक्ष्य एकत्रित किये। सुराणा हवेली, वेदों की हवेली तथा दो अन्य हवेलियां सालों से बन्द पड़ी है जिसके केयर टैकर ने जब शुक्रवार को हवेली को सम्भाला तो उसके होश उड़ गये। चारों हवेलियों के कमरों के ताले तोडक़र अज्ञात बदमाशों ने कमरों में रखे सन्दुक और तिजौरियों में रखे लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। जिस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि चोरी की वारदात को बदमाशों ने इत्मीनान से अंजाम दिया होगा। सम्भवत: अज्ञात चोर हवेली के पीछे का दरवाजा तोडक़र अन्दर घुसे और फिर एक-एक कर हवेली के कमरों के ताले तोडक़र कमरों की तलाशी लेते हुए किमती सामान पर हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि हवेली में सालों पुराना एन्टीक सामान सहित चांदी के बर्तन इत्यादि भी थे। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अज्ञात बदमाशों ने वारदात को कब अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये हैं और दिल्ली, मुम्बई और कलकत्ता रह रहे हवेली के मालिकों को इस बाबत सूचना दे दी गयी है। हवेली मालिक के आने के बाद ही स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है कि कितना और क्या सामान चोरी हुआ है।