दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] नवसृजित ग्राम पंचायत रायपुरा में नवनिर्मित पंचायत भवन एवं 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण मुख्य अतिथि दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों की बहुत ही लंबी-चौड़ी सूची हैं जिसके तहत गांवों में हर तरह का विकास किया गया है जिसमें मूलभूत सुविधाएं सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं तथा आगे भी क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। समारोह में विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य संजू देवी व जयंत निठारवाल रहे। पूर्व प्रधान व पंचायत समिति सदस्य संतोष वर्मा ने विधायक वीरेंद्र सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करवाई जा रहे विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम पंचायत रायपुरा के सरपंच रोशन लाल रैगर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत रायपुरा में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर समस्त जनता की तरफ से आभार व्यक्त कर स्वागत किया। कार्यक्रम में रैवासा सरपंच राजकुमार सैनी, भगवानाराम छब्बरवाल, ओमप्रकाश भामू, सांवरमल महंत, रामदेव सिंह खोखर, पंचायत समिति सदस्य हनुमान महला, बजरंग जाटोलिया रूपगढ़, अलोदा सरपंच मिश्री देवी, राजपुरा सरपंच कमलेश, मगनपुरा सरपंच सुरेश वर्मा, वेद की ढ़ाणी सरपंच बुद्धाराम, गिलों की ढ़ाणी सरपंच पवन वर्मा, गिरधारी गढ़वाल सुजावास, शिश्यू सरपंच जयराम खोरवाल, अजबपुरा सरपंच सोहन पटेल, ब्लॉक सेवा दल अध्यक्ष महेंद्र लिढ़ाण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, नौजवान, संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजी राजकुमार वर्मा व बजरंग जाटोलिया ने किया।