झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ग्रामीण डाक सेवको को नही मिला नया वेतनमान

शिमला[अनिल शर्मा] देश भर मे फैले करीब साढे तीन लाख ग्रामीण डाक सेवकों को नया वेतनमान एंव सुविधायें देने के आदेश हुए हैं। वहीं ग्रामीण डाक सेवकों को निराशा ही हाथ लगी है। बीएमएस जीडीएस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सभी सुविधायें 1 जनवरी 2016 से देने के आदेश दिये थे। लेकिन डाक विभाग ने टीआरसीए को छोड सभी सुविधायें जुलाई 18 से देने के आदेश जारी किये हैं। इस आदेश से सभी ग्रामीण डाक सेवकों मे गहरा रोष व्याप्त है। 8 से 10 घन्टे की डयूटी करने वालों को 4 से 5 घन्टे मे बांध दिया गया हैं। वहीं वार्षिक वेतन वृद्धि 2016 से न देकर 18 से दिया जा रहा है। जूनीयर सीनीयर की कैटेगरी भी नही दी गई गई है। जिससे 30-40 वर्षो के डाक सेवकों को कोई फायदा नही हो रहा है। वहीं नये ग्रामीण डाक सेवकों को फायदा मिल रहा है। देश भर के ग्रामीण डाक सेवकों को संघ के माध्यम से एकजुटता दिखाते हुये अपनी जायज मांगो कमलेशचन्द्रा कमेटी रिपोर्ट को लागू करने का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button