66 वीं राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित
बगड़, 66 वीं राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17/19 वर्षीय छात्र/छात्रा जिला योग प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जीनी में आयोजित प्रथम योग खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के दो छात्र/छात्राओं ने 3गोल्ड मेडल जीते। ज्योति विद्यापीठ के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि योगाचार्य मनोज सोनी के नेतृत्व में विद्यालय से छात्र छात्राओं की टीम भेजी गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा चार्वी सैनी ने 17 वर्ष छात्रा वर्ग में योग ट्रेडिसनल व आर्टिस्टिक में 2 गोल्ड मेडल जीते। वही विद्यालय का कक्षा 7 का छात्र आयुष कुमार ने 17वर्ष छात्र वर्ग में योग आर्टिस्टिक में गोल्ड मेडल जीता। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति किरण सैनी व समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।