पोस्टर का किया विमोचन, रतनगढ़ से तीन बसों में जायेंगे शिक्षक
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ब्लॉक कमेटी रतनगढ़ की बैठक सभाध्यक्ष पेमाराम कस्वां की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने बताया की संगठन का प्रदेश सम्मेलन 25 और 26 नवंबर को बीकानेर में होगा। जिला संयोजक सुरेंद्र सीगड़, जिला संरक्षक मनमोहनदान चारण, जिला उप सभाध्यक्ष गोपीचंद खीचड़ व जिला प्रवक्ता लीलाधर एल्डर ने बताया की पीएफआरडीए बिल, गैर शैक्षणिक कार्यों, नई शिक्षा नीति व तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण करने के साथ ही स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने की मांग को लेकर संगठन ने प्रदेश भर में विभिन्न आंदोलनात्मक गतिविधि चलाने के बाद प्रदेश भर में शिक्षक जागृति जत्था अभियान चलाया और राज्य व केंद्र सरकार को चेताया । ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व ब्लॉक मंत्री भंवरलाल पूनिया ने बताया की आज संगठन की टीम द्वारा राजकीय विद्यालय प्रकाश रतनगढ़,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजलदेसर सहित कई विद्यालयों में प्रचार प्रसार किया तथा पोस्टर विमोचन किया।संगठन के प्रदेश सम्मेलन में रतनगढ़ से तीन बसों में शिक्षक बीकानेर जायेंगे। संयोजक प्रकाश चौधरी, कार्यालय मंत्री महेंद्र हुड्डा,कार्यकारी अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़, संयुक्त मंत्री बजरंग बिस्सु, उपाध्यक्ष रूपेश चौधरी ने बताया की आज की बैठक में संगठन की सदस्यता अभियान को 10 दिसंबर तक पूरा करने का निर्णय लेते हुए सदस्यता रसीद बुक वितरित की गई। कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल व संगठन मंत्री प्रवीण सांई व मुकेश सैनी ने बताया की 2 दिन तक प्रदेश सम्मेलन में जाने हेतु टीम बनाकर विद्यालयों में प्रचार- प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य चौथमल चिनिया,मोहनलाल डूडी,हरलाल डूडी,अनिल ढाका, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार शर्मा, सिकंदर खान व हरिराम धेतरवाल,वरिष्ठ शिक्षक नेता खिंवाराम ख्यालिया,मनोहर सिंह राठौड़,रामेश्वर लाल सूंडा, मदनलाल जाखड़, श्यामलाल खीचड़, महावीर प्रसाद, गिरवरसिंह, दिनेश चारण, शिवकुमार डूडी, अमित मान, सुभाष गोदारा, भोजराज शर्मा, शंकरलाल मीणा, प्रताप आचार्य, भंवरलाल जाट, ओमप्रकाश ढाका, हरलाल सिंह ख्यालिया, महेंद्र जांगिड़, जयप्रकाश मीणा, विरेंद्र मीणा, उम्मेद कुम्हार, आलोक कुमार, ओमप्रकाश महर्षि, सतीश पुरोहित, संजय ताम्राड़यत, अशोक जांगिड़, रमेश महला,सीताराम,संजीव कुमार आदि शिक्षक साथी उपस्थित हुए |