श्मशान भूमि, चारागाह भूमि और गैरमुमकिन रास्ते से
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] कुली में गुरुवार को श्मशान भूमि, चारागाह भूमि और गैरमुमकिन रास्ते से ग्राम पंचायत कुली के सरपंच पन्नालाल कुमावत एवं पुलिस प्रशासन एवं सैंकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। श्मशान भूमि पर वर्षों से हो रखे अतिक्रमण को हटाया जिसमें बहुत सी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसी तरह चारागाह भूमि से भी अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही गैरमुमकिन रास्ते से भी अतिक्रमण हटाकर रास्ते को चौड़ा किया गया। सरपंच पन्नालाल कुमावत ने बताया कि श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटने से श्मशान भूमि की कायापलट होगी और उसमें विकास के कार्य करवाये जाएंगे। गैर मुमकिन रास्ते को चौड़ा करने से आमजन को आने जाने में सुविधा मिलेगी। अतिक्रमण हटने पर ग्रामवासियों ने खुशी वक्त की। प्रत्येक आमजन कह रहा है कि इस अतिक्रमण हटाने से आमजन को बहुत सुविधा मिलेगी। श्मशान भूमि से हटाए गए अतिक्रमण को ग्रामवासियों ने बहुत बड़ा कदम बताते हुए कहा कि जनभागीदारी से श्मशान भूमि पर श्रमदान, विकास के कार्य एवं वृक्षारोपण का काम किया जाएगा। इस दौरान मूलचंद मीणा, केसर जाटोलिया, कमल जाटोलिया, मांगीलाल कुमावत, रामदेव जाखड़, रामलाल फगेड़िया, मुकेश जाटोलिया, लालचंद माचीवाल, मदनदास स्वामी, मालीराम कुमावत, गिरधारी माचीवाल, रूपाराम आलोरिया, बंशीधर जाटोलिया, मदनलाल जांगिड़, मोहनलाल ऐचरा, नारायण लाल वैद्य, सुरजाराम डोगीवाल, रामेश्वर काजला सहित सैकड़ों युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने आभार जताया।