जन आक्रोश यात्रा
रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] राज्य की कांग्रेस सरकार के जंगलराज,भ्रष्टाचार एवम कुशासन के विरुद्ध भाजपा की जन आक्रोश यात्रा का रथ शनिवार को दुसरे दिन रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव हरासर,डुंगरास अगुणा,अणखोल्या,घोटडा,बासी अगुणी,भानीसरिया तेज.,भानीसरिया हरा,गाडजी की ढाणी, आबसर, खालिया,बोथियासर,रणधीसर,कहाडिया एवम पड़िहारा में पहुंचा | इस दौरान ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओं को लिखकर शिकायत पेटी में डाला एवम कांग्रेस सरकार के कुशासन एवम भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया | इस अवसर पर सभाओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गत चार वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में नक़ल एवम धांधली करवाने का नया रिकॉर्ड बना दिया है | राज्य का बेरोजगार विधार्थी कोचिंग सेंटर एवम अन्य स्थानों पर मोटी रकम देकर वर्ष भर परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा रहता है लेकिन बेहद ही शर्मनाक एवम अफसोशजनक है कि बहुप्रतीक्षित रीट,वनरक्षक,एल,डी.सी. एवम पुलिस कांस्टेबल आदि परीक्षाओं में पेपर लीक हो जाना राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है | हर परीक्षाओं में नक़ल के नये-नये आविष्कार देखने को मिलते है | गत चार वर्षों में बेरोजगार विधार्थियों ने खून के आंसू रोये है महर्षि ने कहा कि हर मोर्चे पर पूर्णतया फ़ैल हुई कांग्रेस सरकार ने विधार्थियों के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है | जिसका भुगतान आने वाले विधानसभा चुनाव में बेरोजगार विधार्थी लेकर रहेगा | इसके साथ ही विद्या संबल योजना में आवेदन लेकर योजना पर रोक लगाना कोढ़ में खाज करने जैसा प्रतीत हो रहा है | यात्रा की सभाओं में ग्रामीणों ने विधायक महर्षि को अपने गांव की समस्याओं से अवगत करवाया,जिस पर विधायक ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारीयों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान करवाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की | आक्रोश यात्रा में जन सभाओं को यात्रा संयोजक अर्जुन सिंह फ्रांसा, पंचायत समिति सदस्य हिम्मत सिंह मालासी,हनीफ खत्री,स्वरूप सिंह सेहला ने भी सम्बोधित किया | इस दौरान यात्रा में सवाई सिंह भोजासर,सुमेर सिंह,भादर सिंह मोलिसर,निरंजन रुन्थला,रामकिशन गौरिसरिया,साबू सिह सेहला,नेमीचंद कासनिया,जीतेन्द्र सिंह,कन्हैयालाल चौमाल,राजकुमार महर्षि,राधेश्याम शर्मा,भवानी सिंह घोटडा,असलम खान सेहला ,रणजीत सिंह,राजेन्द्र सिंह गोलसरसीताराम शर्मा,गिरधारी काँटीवाल, गिरधारी प्रजापत,सीताराम गुर्जर,सुशील इन्दौरिया,नन्दलाल सुरोलिया,इंद्र सिंह जोगलिया,रामोतार दायमा,गोपाल महर्षि,राजेश मेघवाल सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |