मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के मण्डावा शहर में
मण्डावा, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के मण्डावा शहर में जन आक्रोश यात्रा के द्वितीय चरण में हर घर महासम्पर्क व मिस्ड कॉल अभियान के अन्तर्गत बूथ संख्या 207 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ के प्रत्येक घर से सम्पर्क किया, जन आक्रोश का स्टीकर लगाया गया एवं मोबाईल धारक व्यक्ति से मिस्ड कॉल करवाया गया। इस अवसर पर ढूकिया ने राजस्थान सरकार के जंगलराज, भ्रष्टाचार, कुशासन व जन विरोधी नितीयों पर चर्चा की। उन्होनें बताया कि 4 वर्ष में न सरकारी नौकरी व बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। किसानों का सम्पूर्ण कर्जा भी माफ नहीं किया। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी संदीप शर्मा, राजकुमार ठठेरा, मोहर सिंह यादव, सज्जन कुमार सैनी, पवन कुमार तुनवाल, शंकर लाल पापराण, प्रदीप कुमार सैनी, छोटी देवी, सरीता देवी, चन्दा देवी, नानू देवी, सावित्रि देवी, सन्जु देवी, कुलदीप सिंह, कैलाश सैनी, महेन्द्र सिंह सोलंकी, कमल सैनी, अशोक सैनी, ज्ञानचन्द, गणेश सैनी, राकेश तंवर, विजेन्द्र चौपदार, सुरेन्द्र कुमार सैनी, भगवती देवी सैनी आदि ने मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन किया।