चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बख्तावरपुरा में
झुंझुनू, राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी शनिवार को चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बख्तावरपुरा में सरपंच अनिल सिंह कटेवा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा का निरीक्षण किया। चौधरी ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं का लाभ आम गरीब व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जाता है तो सरकारी मशीनरी द्वारा इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए ताकि इन योजनाओं के क्रियान्वयन का सकारात्मक परिणाम दिखाई दे सके। उन्होंने ग्राम बख्तावरपुरा के ग्रामीण उद्यान व खेल मैदान को विकसित करने के निर्देश दिए। ग्राम सभा में उपस्थित आमजन को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने के लिए स्वयं को आगे आना चाहिए । पंचायत में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी सोनिया स्वामी एवं कनिष्ठ लिपिक सुमन कटेवा को जीपीडीपी एवं मनरेगा की बेहतर वार्षिक कार्य योजना ग्रामीणों से चर्चा कर आवश्यकतानुसार तैयार करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 28 दिसंबर तक सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित कर फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार, वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24, ग्रामीणों द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न मुद्दों जैसे पीने के पानी की उपलब्धता, स्वच्छता ,शिक्षा, चिकित्सा अन्य ग्रामीण समस्याओं पर गहनता से चर्चा कर समाधान हेतु प्रस्ताव ग्रामीणों की सहमति से तैयार कर भिजवाए जाने हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह सूरा भी मौजूद रहे।