झुंझुनूताजा खबर

शिव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में तीन किलोमीटर तक उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

गुढ़ागौड़जी शिव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में चौफूल्या स्टैंड से बांड्यानाला तक रहा श्रद्धा का सैलाब

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी से चंवरा रोड़ पर बांड्यानाला के पास धार्मिक महोत्सव में शिव मंदिर परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंवरा-चौफूल्या बस स्टैंड से तीन किलोमीटर की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते गाते तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस भव्य कलश शोभायात्रा का जगह-जगह क्षेत्र के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधानसभा क्षेत्र में पहली बार धार्मिक अनुष्ठान को लेकर इस प्रकार की शानदार व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मंदिर परिसर सहित आस-पास के एरिया को शानदार कई प्रकार से फूलों व आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का पंडाल भी लगाया गया है। जिसमें 7 से 8 बड़ी स्क्रीन के अलावा अलग से पंडाल लगाया गया है। जिसमें भंडारे में बैठ कर प्रसादी ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। आयोजक संदीप सैनी ने बताया कि करीब 35 से 40 हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह नगर परिक्रमा व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद साधु-संतों का सम्मान होगा। इसके पश्चात भंडारे में प्रसादी वितरित की जाएगी।

इधर प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का लगाया आरोप

इधर पत्रकारों से बातचीत में एडवोकेट सन्दीप के समर्थक पूर्व सरपंच श्रीराम सैनी ने बताया कि वीआईपी विजिट के लिए एक माह से स्वीकृति मांगी जा रही थी। जिसे एनवक्त एक दिन पहले निरस्त कर दी गयी। साथ ही राजनैतिक दबाव में वीआईपी विजिट को लेकर नगेटिव रिपोर्ट भेजने का भी आरोप लगाया है।
प्रशासन धार्मिक श्रद्धा के अनुष्ठान को भी रोकने की कोशिश कर रहा है। यह श्रद्धा का महौत्सव किसी भी सूरत में होकर रहेगा, जिसका आगाज हो चुका है। संदीप सैनी का कार्य क्षेत्र दिल्ली, बिहार, यूपी रहा है, हमारा मकशद राजनीति न कर लोगों को धार्मिक आस्था से जोड़ना व समाज के लोगों को जागरूक करना है। इस धार्मिक अनुष्ठान में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button