वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
जाखल, [ ओमप्रकाश सोनी ] महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी स्कूल जाखल के परिसर में मंगलवार को वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया | समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनू अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह महला थे | जिन्हाेनें शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों में संस्कार के साथ-साथ शिक्षा का होना भी अति आवश्यक है उन्होंने कहां कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है जब बच्चे शिक्षित होंगे आगे बढ़ेंगे ताे माता – पिता, गांव व देश का नाम रोशन करेंगे तब गुरु द्वारा दिया गया ज्ञान बच्चों को जीवन पर्यंत याद रहेगा इसीलिए जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है समाराेह की अध्यक्षता सरपंच मनोज मूण्ड ने की | इस अवसर पर भामाशाह सेठ ओम प्रकाश साैंथलिया,जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियंता भवानी सिंह शेखावत पुत्र मदन सिंह शेखावत किला वाले जाखल , अध्यापिका सावित्री देवी रामकुमार बाेयल बड़वासी, सतेंद्र सिंह शेखावत ने विद्यालय में प्रत्येक कक्षा – कक्ष का फर्नीचर उपलब्ध कराने तथा सरपंच मनोज मूण्ड ने विद्यालय मे छात्र -छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण करवाने की घोषणा की | समारोह मे पूर्व भामाशाह नत्थूराम खेदड, एडवोकेट नरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह मूण्ड, पूरणमल जॉगिड, शिवचंद जॉगिड, राजेश जॉगिड, भवानी सिंह शेखावत उपस्थित थे. ओम प्रकाश सोनी ने अपने पिताजी स्व. बनारसीलाल साेनी की स्मृति मे कक्षा 10 में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को 1-1 चांदी का सिक्का भेंट किए. इससे पूर्व विधालय परिवार द्वारा भामाशाहाें एवं अतिथियाें का साफा व माल्यार्पण पहनाकर कर प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही विधालय के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं का भी सम्मान किया गया | जाखल पीईईओ सुरेंद्र पारीक ने विद्यालय में नामांकन इत्यादि विचारों से विद्यार्थियों को संबल प्रदान किए, संस्था प्रधान राजपाल गोदारा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर ग्रामीणों का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन रामनिवास सैनी व राधेश्याम जांगिड़ ने किया |