रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार के नेतृत्व में व्याख्याताओ ने भाग लिया
झुंझुनूं, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के द्वारा व्याख्याताओं की विभिन्न मांगों को लेकर 16 जनवरी से निदेशालय बीकानेर में आज पाँचवे दिन भी धरना जारी है । रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार के नेतृत्व में झुंझुनूं से सैकड़ो की संख्या में धरने में भाग लेकर संघर्ष का बिगुल बजाया । इन्होंने बताया कि वर्तमान धरना व्याख्याताओ की तात्कालिक महत्वपूर्ण मांगो उपप्राचार्य के पद पर डीपीसी एवं उनका पदस्थापन,गत जुलाई माह में सत्र 2021-22 की प्रधानाचार्य पदोन्नति में शेष रहे 20% पदों पर पदस्थापन ,साथ ही सत्र 2022-23 की प्रधानाचार्य पदोन्नति में व्याख्याता कैडर से बने उपप्राचार्य को भी शामिल करने के लिये पूरे राजस्थान के व्याख्याताओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से बीकानेर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ।
रेसला की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने बताया कि कर्मचारी हितेषी सरकार को पूरे राजसथान के व्याख्याताओ साथ न्याय करना चाहिए । साथ ही पुरे राजस्थान की मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में रेसला का संघर्ष में भाग लेने के लिए आह्वान किया । रेसला जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संग़ठन प्रत्येक व्याख्याता साथी सरकार से न्याय की उमीद कर रहा है । रेसला अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष फारूक सीनियर ने बताया कि जब सरकार व्याख्याताओ की मांग नही मानेगी तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा । रेसला के धरना में झुंझुनूं रेसला ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पुनिया, चिडावा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर डुडी, नितेश भास्कर,महेश दुदवाल, नितेश पुनिया ,सरोज धायल,मोनिका झाझडिया, वंदना ,मनोज झाझडिया, सत्यवीर ,जितेंद्र वर्मा योगेंद्र सैनी,पवन जांगिड, महेंद्र पुनिया,रामस्वरूप बिजारणिया ,सुनील सोमरा ,राजेश ,सतपाल ढाका ,इलियास खान, राजकुमार, राजेन्द्र शर्मा,मोहमद सत्तार ,रविन्द्र शर्मा ,नरेश गहन,राकेश पायल,राजकुमार बेनीवाल,संजीव ,बाबूलाल ,रामनिवास जानू, जितेंद्र कुमार ,राजेन्द्र रेवाड़ ,जोगेंद्र ,सहित सैकड़ों व्याख्याताओ ने धरने में भाग लिया ।