सुणो साहब – सुणो साहब कहकर किसानों ने कलेक्टर को बताई पीड़ा, कलेक्टर बोले दिलवाऊंगा मुआवजा
दरवाजे में घुसते ही बोले भाजपा नेता थे भी किसान का बेटा हो साहब
भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के साथ फसल में नुकसान के मुआवजे के लिए किसान पहुंचे कलेक्टर के पास
किसानों ने कहा – पटवारी कहते हैं सिर्फ सरसों की ही गिरदावरी होगी, इस पर कलेक्टर बोले नहीं मैंने सभी फसलों के लिए कहा है
नगरपालिका क्षेत्रों में किया जा रहा है मना, इस पर कलेक्टर बोले कृषि भूमि यदि नगरपालिका क्षेत्र में भी है तो भी मिलेगा मुआवजा
किसान बोले पटवारी खेत पर जाते हैं तब कहते हैं पूरा नुकसान है लेकिन यहां पर आते-आते रिपोर्ट बदल जाती है
जिला कलेक्टर ने हमारी बात को अच्छे से सुना – पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी
कलेक्टर साहब ने विश्वास दिलाया है – विशंभर पुनिया
किसान की उपस्थिति में खेत पर जाकर पटवारी नुकसान का आकलन करें और नुकसान का प्रतिशत बताकर किसान के भी हस्ताक्षर करवाए जाएं – पूर्व सांसद संतोष अहलावत
अगर न्याय नहीं मिला आमरण अनशन करेंगे किसान की लड़ाई लड़ने के लिए अंत तक जाएंगे हमें विश्वास मिला है पूरा नहीं हुआ तो दूसरा रुख अपनाएंगे – संतोष अहलावत