संत रविदास धर्म समिति की बैठक
खेतड़ी नगर, मूर्ति अनावरण समारोह को लेकर संत रविदास धर्म समिति की बैठक संस्था अध्यक्ष सुमेर सिंह गुरावरिया की अध्यक्षता में खेतड़ी नगर में हुई। बैठक में मूर्ति अनावरण समारोह की तैयारियो की चर्चा हुई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के नाम की फाइनल लिस्ट तैयार की गई।समारोह समिति अध्यक्ष सुरेश चित्तोसा ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे सुभाष मार्केट खेतड़ी नगर में संत शिरोमणि रविदास महाराज की प्रतिमा का अनावरण नये भवन में होगा। कार्यक्रम में देशी घी का भंडारा, भामाशाह प्रतिभा सम्मान समारोह भी रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पुलिस एडीजी क्राइम और अंबेडकर वेल फेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष रविप्रकाश महरड़ा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री सलाहकार खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि शिक्षा विभाग के सयुक्त निदेशक पितराम काला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसुइया सिंह, इंद्रराज सिंह मेघवाल, महावीर सानेल, इंद्राज मरोड़िया, वीरेंद्र इंद्रा, हरिसिंह गुरावरिया व मानोता सरपंच दयाराम रहेंगे।सुरेश चित्तोसा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से ग्रामवासी रवि प्रकाश महरड़ा का स्वागत करने के लिये आयेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। बैठक में ब्रह्मानंद दोचानिया, धर्मपाल बागोतिया, होशियार सिंह बेडवाल, जयप्रकाश महरिया, चेतन मेघवाल, मोतीलाल मेघवाल, झाबर मेघवाल, ओमप्रकाश जेवरिया, दीपक मेघवाल, संजय मेघवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।