कलेक्टर की क्लास के सफल संचालन के लिए बनायी गयी अमृत सुधा सोसायटी में शहर की रवि इण्डियन पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को तीन लाख रूपये का अंशदान दिया। इण्डियन पब्लिक स्कूल के निदेशक रवि कुमार व राकेश जाखड़ ने तीन लाख रूपये का चैक अमृत सुधा सोसायटी के नाम जिला कलेक्टर को भेंट किया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के निदेशक विप्लव न्योला, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक बाबुलाल रैगर, रवि इंडियन पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र मान उपस्थित थे। कलेक्टर की क्लास में दिया गया अंशदान शिक्षण संस्थान एवं व्यक्तिगत रूप से दिये गए अब तक के अंशदान में सर्वाधिक है। सामाजिक सराकारों में भी इंडियन पब्लिक स्कूल अग्रणी है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत सराहनिय कार्य करते हुए जिले में 500 फ्लैक्स बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया। फलस्वरूप जिला प्रशासन की ओर से रवि इंडियन स्कूल को श्रेष्ठ स्कूल के रूप में पुरस्कृत किया।