अंजू देवी की राधेश्याम ने गले पर दांतले से वार कर की हत्या
पुलिस थाने के गेट पर बस का इंतजार कर रही भाभी का किया मर्डर
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बा के पुलिस थाने के गेट पर बस का इंतजार कर रही भाभी पर देवर ने की धारदार हथियार से करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक अंजू देवी पत्नी रमाकांत दर्जी उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 24 उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू हाल निवासी जयपुर जोकि पुलिस थाने के गेट पर बस का इंतजार कर रही भाभी पर दांतले से वार कर गला रेत कर हत्या कर दी। मृतका के पति रमाकांत दर्जी ने बताया कि छोटे भाई राधेश्याम पुत्र जीवनराम उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 24 केशवराय जी का मोहल्ला उदयपुरवाटी ने गले पर धारदार हथियार दांतले से वार कर हत्या कर दी। उस समय मै पास में ही किसी दुकान पर आचार खरीदने के लिए चला गया। वापस आकर देखा तो थाने के गेट पर काफी भीड़ थी। नजदीक जाकर देखा तो मेरी पत्नी खून में लथपथ दिखाई दी मैंने उन लोगों से कहा कि यह मेरी पत्नी है बाद में पता चला कि मेरे भाई राधेश्याम ने ही धारदार हथियार दांतले से गले पर वार कर मर्डर कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे भाई ने मुझे झूठ बोल कर घर पर मां बीमार होने का बहाना बनाकर बुलाया था। रविवार को जयपुर से उदयपुरवाटी आ गया। करीब 20 साल से जयपुर में रहकर टेलरिंग का काम करता हूं मेरे कोई संतान नहीं है। आज मैं व मेरी पत्नी दुजोद सीकर सुंदरकांड का पाठ होने के कारण पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। मैं व मेरी पत्नी और मेरा भाई राधेश्याम साथ-साथ ही घर से आ रहे थे। मैं आचार लेने के लिए दुकान पर रुक गया। जब वहां पहुंचा तो मेरी पत्नी खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी जिसे मौजूद लोगों के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने मेरी पत्नी अंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। जानकारी यह भी मिल रह है कि आरोपी राधेश्याम पुत्र जीवनराम उम्र 45 वर्ष भाभी की हत्या कर खुद ही थाने में पहुंच गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बताया कि महिला के शव को मोर्चरी घर में रखवा दिया पूरा मामला क्या है। इसकी जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।