नेहरा की ढाणी बसावा थाना नवलगढ़ निवासी महेश कुमार का हुआ था मर्डर
हत्या के आरोपी विजेंद्र सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना अंतर्गत बसावा गांव की नेहरा की ढाणी में 4 मार्च को हुए ब्लाइंड मर्डर केस के मामले को खुलासा करने में नवलगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं प्राथमिक अनुसंधान में यह सामने आया है कि मृतक व आरोपी के बीच फोन पर आपस में गाली-गलौच होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लेकर आगे का अनुसंधान किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक के पिता रणजीत सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया था कि 4 मार्च को शाम 7:30 बजे उनका लड़का महेश कुमार 32 वर्ष घर पर सो रहा था उसके मोबाइल नंबर पर किसी महिला का फोन आया। फिर उसका लड़का उठकर घर से बाहर रास्ते की तरफ चला गया। कुछ देर बाद तीन बार धमाके की आवाज आई उसके बाद परिवार के लोग भागकर रास्ते की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि उनका लड़का खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था।
वहीं कुछ दूर पर ही एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें तीन चार लोग गाड़ी की तरफ भागते हुए दिखे। इसके बाद गाड़ी चालक तेज गति से गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया। वही अंधेरा ज्यादा होने के कारण उनकी पहचान नहीं की जा सकी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया। प्राप्त सूचना एवं तकनीकी सहायता से मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। प्राथमिक अनुसंधान में यह सामने आया है कि मृतक व आरोपी के बीच फोन पर आपस में गाली-गलौच होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।वही पुलिस द्वारा आगे का अनुसंधान अभी जारी है।