सिविल लाइंस स्थित विद्या भारती स्कूल के प्रथम से द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने सोमवार को सुबह रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। स्कूल निदेशक डॉ. बलवन्त सिंह चिराना ने बताया कि विद्यार्थियों को रेलवे स्टेशन पर आने वाली रेलगाडिय़ों के आवागमन की जानकारी दी गई। टिकिट खिडक़ी से लेकर रेलवे संचालन की सारी व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया गया। रेलवे कोच में विद्यार्थियों को बिठाया गया। रेल इंजन के बारे में बच्चों को बताया गया। साथ ही वहां उपस्थित रेलवे कर्मचारी रेलवे गार्ड, टिकिट चेकर व लोकोपायलेट से भी मिलाया गया उक्त कर्मचारियों ने रेलवे की विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। रेलगाड़ी को देखकर छोटे बच्चें काफी प्रसन्न नजर आये।