ब्राह्मण समाज नई पीढ़ी की दशा दिशा का सूत्रधार
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] बुधवार को क्षैत्र के मूंडरू,मऊ, बागरियावास,नाथूसर, अरनिया,कोलवा, जलालपुर, सीमारला , लिसाडिय, दिवराला सहित दर्जन भर गांवों में ब्राह्मणों के शिष्ट मंडल पूर्व प्रधान एवं महापंचायत के क्षैत्रिय संयोजक मख्खन लाल शर्मा,समन्वयक दिनेश गोविंद शर्मा,तहसील अध्यक्ष डाक्टर विजय जोशी,विमल इन्दौरिया ने नुक्कड़ सभा कर समस्त विप्रो से अपील करते हुए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 मार्च को विप्र सेना द्वारा बुलाई गई ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचने का निमंत्रण दिया। संयोजक ने कहा कि सदाचार और मर्यादित रहने वाले ब्राह्मण को आज अपनी ताकत दिखाकर समस्त चराचर को उदारता से मार्ग दर्शन देने का समय आ गया है।
समन्वयक ने कहा कि ब्राह्मण समाज नई पीढ़ी की दशा दिशा का सूत्रधार है। महापंचायत की उपस्थिति ही आपके सम्मान की द्योतक है। इस अवसर पर रामावतार शर्मा जलालपुर,संदीप शर्मा,श्रवण शर्मा ,बजरंग लाल शर्मा,दीपक शर्मा अरनिया,वैद्य नाथू लाल शर्मा, राम प्रकाश शर्मा,कैलाश काका,अरविन्द भिंडा,विनोद पारीक मूंडरू,श्याम सुंदर शर्मा,जीवन पारीक,राधेश्याम शर्मा,मामराज पारीक नाथूसर ,संतोष शर्मा,सतीश शर्मा,हरि शंकर शर्मा बाग रियावास, संस्कृत शिक्षा कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तिवाड़ी,रतन लाल चुलेट,शंकर लाल मिश्रा,अजय हरितवाल,दीपक पाराशर,नरेंद्र मोहन पारीक, मऊ,दिनेश खोजी,मालीराम बोहरा लिसाडिया ,अरुण शर्मा,सुशील शर्मा डिवराला उपस्थित रहे ।