सुलताना के निकटवर्ती ग्राम मालुपुरा में पहाड़ी में अवैध खनन रोकने एवं अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मालुपूरा सहित आस पास के गांवो के ग्रामीणों ने मुख्यालय पर धरना देकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया की 14 जुलाई को सुबह 60-70 अपराधिक किस्म के लोग हथियारों से लेस होकर 10 -15 गाडिय़ो में पहाडी पर खनन करने के लिए आये थें। बदमाश तेज गति से गाड़ी चलाकर गांव मेें दहशत फैलाने की कोशिश भी की थी। ग्रामीणों ने बताया की उक्त बदमाशों ने शराब पी रखी थी। इस बात की जानकारी गांव वालो ने पुलिस को दी। इस बीच बदमाश पहाड़ी पर चले गये वहंा पर भेड़-बकरियां चरा रहे लोगों को डराया, धमकाया व मारपीट की । उक्त घटना की जानकारी भेड़- बकरी चरा रहे लोगों ने गांव वालो को दी तो गांव वाले इकठ्ठा होकर पहाड़ी तरफ की गये तो बदमाशों ने तेज गति से गाड़ी चलाकर गांव वालो पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद बदमाशो की दो गाडिय़ा अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कई घायल हो गये थें। जिसमें कई घायलों को झुंझुनूं भी रैफर किया गया था। गाड़ी में बंदुक, सरिया, लाठी सहित कई हथियार मिले थें। उक्त घटना की रिपोर्ट चिड़ावा थाने में दर्ज करवाई गई थी। ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया की उक्त अपराधियों से गांव में दहशत फैली हुई है। गांव के लोग भयभीत है। बदमाश अभी भी गांव में गाडिय़ां लेकर घुम रहें है। गांव वालो को जान से मारने की धमकी दे रहें। गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है। गांव के लोग मजदूरी करने एंव खेतों में जाने से डर रहें है। इसलिए बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाये एंव गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया जायें साथ ही बदमाशों द्वारा गांवो वालों पर किये गये झूठे मुकदमे वापस लिये जाये एवं अन्यथा कोई भी जानहानी हो सकती है।