24 ग्राम पंचायतों की महासभा में उमड़ा सर्व समाज का जनसैलाब
गुढ़ा गौड़जी को झुंझुनू जिले में रखने की सर्व समाज ने भरी हुंकार
जनसैलाब को देखकर पुलिस प्रशासन के फुले हाथ-पांव
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल ] गुढ़ा गौड़जी को झुंझुनू जिले में ही रखने की मांग को लेकर सर्व समाज तथा सर्व राजनीतिक दलों के संगठनों ने एकजुट होकर 24 ग्राम पंचायतों की गुढ़ा गोड़जी में महासभा की है। जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गोड़जी को नवगठित नीमकाथाना जिले में शामिल करने की बजाय झुंझुनू जिले में रखने की मांग को लेकर 24 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों ने गुढ़ा गोड़जी बस स्टैंड पर सुबह 11:00 बजे से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली, जीप, बसों में भरकर बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जिससे झुंझुनू उदयपुरवाटी स्टेट हाईवे पर आवागमन तथा बाजार पूरी तरह से बंद हो गए। पुलिस और प्रशासन ने स्कूल की बसों को दूसरे मार्गों से निकालने का प्रयास किया गया। साथ ही महासभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर चार थानों की पुलिस सहित झुंझुनू पुलिस लाइन के जवान भी तैनात रहे। आपको बता दें कि इस महासभा में धोलाखेड़ा से लेकर बड़ागांव तक 24 ग्राम पंचायतों के महिला एवं पुरुष एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। गुढ़ा गौड़जी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक कुरड़ा राम जाखड़ के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य मांग रघुनाथपुरा गिरदावर सर्किल को उदयपुरवाटी तहसील से हटाकर गुढ़ा गौड़जी तहसील में शामिल किया जाए। साथ ही गुढ़ा गौड़जी तहसील को नीमकाथाना जिले में जोड़ने की बजाय झुंझुनू जिले में ही रखा जाए। इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, माकपा के मूलचंद खरीटा, युवा जाट महासभा अध्यक्ष नरेंद्र गढ़वाल, डॉक्टर विकास गिल, सरपंच संजू चौधरी, पूर्व सरपंच रामनिवास मूंड, जयंत मुंड, कैलाश डूडी, पूर्व सरपंच धारा सिंह, पूर्व सरपंच शिवराम गोदारा, रामनिवास मुंड, सुनील खेदड़, जेपी महला, ओम प्रकाश महला, सुमन खेदड़, सतपाल मावलिया, रघुनाथपुरा सरपंच संजय सिंह नेहरा, पंचायत समिति सदस्य राम सिंह, बसंत चौधरी सहित हजारों जनप्रतिनिधि एक मंच पर मौजूद रहे।