पुलिस ने लाडसर निवासी आकाश कुमार को किया गिरफ्तार
गैंगस्टर फॉलोअर्स के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई
झुंझुनूं, झुंझुनू जिले की मंडावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार जिलास्तरीय चल रहे सोशल मीडिया गैंगस्टर फॉलोवर्स के खिलाफ कारवाई अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टर को फॉलो करने मामले में लाडसर निवासी आकाश कुमार नायक पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत थानाधिकारी महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में मुल्तानाराम, विजय कुमार द्वारा इस प्रकार के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी इस प्रकार के चिन्हित युवकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।