चूरू, जिले में कक्षा 5 एवं 8 की परीक्षाएं विधिवत् सम्पन्न हुई। डाइट चूरू प्राचार्य गोविन्दसिंह राठौड़ ने प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8) एवं प्राथमिक अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) की परीक्षा विधिवत सम्पन्न होने पर इस परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का आभार जताया तथा इन परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य भी निर्धारित समय पर सम्पन्न करवाने की आशा व्यक्त की। डाइट प्राचार्य ने बताया कि निजी विद्यालयों की सत्र 2022 की कक्षा 5 की अंकतालिका शुल्क के अभाव में डाइट में रखी है। इस हेतु डाइट के माध्यम से सीबीईओ द्वारा निजी विद्यालयों को पूर्व में कई बार निर्देशित किया गया था। निजी विद्यालय संचालक निर्धारित शुल्क प्रति विद्यार्थी 40 रुपए की दर से अध्यक्ष डाइट विकास एवं प्रबंधन समिति डाइट चूरू के खाता संख्यां बीआरकेजीबी बैंक 41110100012210 में जमा करवाकर रसीद डाइट के संबंधित प्रभाग को जमा करवाकर निर्धारित समयावधि तक अंकतालिका प्राप्त कर सकते हैैं।
उन्होंने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार निर्धारित समयावधि के बाद शेष अंकतालिकाऎं वापस संबंधित को भिजवा दी जाएगी तथा संबंधित विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन समाप्त करने हेतु उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी जायेगी। कक्षा 5 सत्र 2023 हेतु 50 रुपए प्रति छात्र शुल्क का डीडी संबंधित सीबीईओ महोदय को आवश्यक रूप से जमा करवाना है ताकि समय पर संस्थान को उपलब्ध हो जाये। उन्होंने बताया कि निर्देशानुसार मदरसों से किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करवाना है। निर्धारित समयावधि के बाद किसी प्रकार की संस्थान द्वारा शिकायत नहीं सुनी जाएगी।